CBSE Board UP : सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यूपी से इन धुरंधरों ने किया टॉप

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : (CBSE Board Topper List) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2023-24 के लिए सेकेंडरी (कक्षा 10) व सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर नतीजे घोषित किए हैं। फिरोजाबाद से शिकोहाबाद के द एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा गुनगुन ने 97.7 अंक प्राप्त किए हैं। सीबीएसई 12वीं कक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा रोड के लक्ष्य भारद्वाज को 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

आगरा से सुमित राहुल पब्लिक स्कूल की 12वीं साइंस की छात्रा खुशी अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

मुजफ्फरनगर से रितिक ने किया टॉप

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में जनपद टॉप करने वाली रितिक चौधरी आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती है। मेधावी छात्रा ने अंग्रेजी पेंटिंग और कंप्यूटर साइंस में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा के पिता नितिन कुमार किसान, जबकि माता नीलू सिंह आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षिका हैं।

इस तरह चेक करें रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। यहां अपना रोल नंबर डालकर इंटर करें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

डिजिलॉकर के जरिए कैसे चेक करें CBSE Board Result

डिजिलॉकर से जरिए अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लॉगिन करें। अगले स्टेप में आप CBSE Board Result पर क्लिक करें।

39 लाख विद्यार्थियों ने दिया था एग्जाम

इस सत्र सीबीएसई बोर्ड से दसवीं और 12वीं में करीब 39 लाख विद्यार्थियों परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 2186940 स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं के लिए और 1696770 स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours