खत्म हुई सीबीएसई दसवीं साइंस की परीक्षा, जानिए कैसा रहा क्वैश्चन पेपर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से फिलहाल, दसवीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज यानी कि 2 मार्च, 2024 को दसवीं कक्षा के लिए विज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई थी। एग्जाम समाप्त होने के बाद अब स्टूडेंट्स के लिए रिएक्शन भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं।

दसवीं कक्षा के लिए आयोजित हुई साइंस विषय की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को बैलेंस लगा। स्टूडेंट्स का मानना है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेपर ज्यादा टफ नहीं लगा। मीडिया संस्थान से बातचीत में कुछ  परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर से पहले वह कुछ घबराई हुईं थी लेकिन अब वह खुश है क्योंकि पेपर बहुत अच्छा गया। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ने यह भी दोहराया कि पेपर लंबा पेपर नहीं था।
वहीं, अब आज से एक दिन बाद यानी कि 04 मार्च, 2024 को होम साइंस का एग्जाम सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद अगले दिन 5 मार्च, 2024 को अरेबिक, नेपाली सहित अन्य भाषाओं का एग्जाम होगा। इसके बाद, 7 मार्च को सोशल साइंस का एग्जाम होगा।
बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू हुई थी। शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 12 की परीक्षा 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 10 की परीक्षा 13 मार्च तक होगी। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद नतीजों का एलान भी जल्द किया जाएगा। बता दें कि बोर्ड की ओर से हाल ही में ओपन बुक एग्जाम सिस्टम को लेकर हाल ही में अपडेट किया गया था, जिसमें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा गया है कि फिलहाल इस संबंध में रिसर्च की जरूरत है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours