खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) ने हीलियम गैस से खुदकुशी कर ली। उसने पाइप अंदर डालकर चेहरे पर प्लास्टिक की पन्नी बांधी थी।
पन्नी को गर्दन में बांध सिलिंडर का नोजल खोल दिया था।
देश की राजधानी दिल्ली के बाराखंभा थाना इलाके में चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) ने खौफनाक तरीके से खुदकुशी की। खुदकुशी के बाद चार्टेड – एकाउंटेंट को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धीरज ने खुदकुशी करने से पहले रविवार सुबह सोशल मीडिया पर खुदकुशी को लेकर पोस्ट डाली थी।
सोशल मीडिया पर जब ताऊ, चेहरे भाई और दोस्तों ने पोस्ट देखी तो उसे फोन करना शुरू कर दिया था। लेकिन उसने किसी का फोन नहीं उठाया था। उसके दोस्तों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दक्षिण दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिसन ने मौत के कारणों को जानने के लिए धीरज का विसरा सुरक्षित रखवाया गया है।
+ There are no comments
Add yours