खिले चेहरों ने बयां की कामयाबी की दास्तां

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा:  सीबीएससी के द्वारा जारी किए गए 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा के साथ “हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल” का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 10वीं में छात्रा ‘ऊर्जा निर्भय’ 97.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, 95 प्रतिशत अंकों के साथ ‘कृतिका जोशी’ द्वितीय स्थान पर व 93.4 प्रतिशत अंको के साथ ‘मन्नत शर्मा’ तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 12वीं में छात्र ‘आयुष अग्रवाल’ 96.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ ‘कोमलदीप कौर’ द्वितीय स्थान पर व 93 प्रतिशत अंकों के साथ छात्र ‘विकास’ तृतीय स्थान पर रहे।

विधि पांडेय, सहजवीर सिंह, देवेश अग्रवाल, अदिति जायसवाल, देवांश अग्रवाल, विभा पांडेय, नूर फातिमा, अर्पित भलोटिया, नितिन, अंजलि डिमरी, हर्ष रस्तोगी, दिव्यांश जोशी, गुरमन सिंह, कृतिका चौधरी आदि विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य ‘राजेश शर्मा’ निर्देशिका ‘अनीता रस्तोगी’ तथा प्रबन्धक ‘दीपक रस्तोगी’ तथा समस्त अध्यापकों ने विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

ये भी पढ़ें…श्रीनगर एसएसबी सीटीसी में कल पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे 119 सैनिक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours