
ख़बर रफ़्तार, सिराथू: सैनी क्षेत्र के निंदूरा गांव निवासी सगे भाई निर्माण रुकवाने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर एसडीएम सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव के कार्यालय के सामने शरीर पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। कर्मचारियों और लोगों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़कर सैनी थाने ले गई।
निंदूरा गांव निवासी 45 वर्षीय करन पटेल व 55 वर्षीय रग्घू पटेल की मां धनपति देवी के नाम कृषि भूमि का पट्टा मिला है। इनकी भूमि के आगे गांव की शिवकली को भी पट्टा मिला है। शिवकली की भूमि रोड के किनारे है। वह अपनी भूमि पर निर्माण करा रही है।
दोनों भाई गुरुवार को पहुंचे और निर्माण रोकने के लिए कहा। विपक्षी द्वारा न मानने पर दोनों भाई एसडीएम सिराथू के पास पहुंचे। उनसे निर्माण रुकवाने की गुहार लगाई। उन्होंने कर्मचारियों को भेजकर निर्माण रुकवाने का आश्वासन दिया। बताते हैं कि बाहर निकलने पर दोनों भाई शरीर पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। बहरहाल, उन्हें बचा लिया गया
+ There are no comments
Add yours