
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स की सीरीज वेडनेसडे से दुनियाभर में लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस जेना ओरटेगा इस वक्त सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर हैं। वजह है उनकी आने वाली फिल्म मिलर्स गर्ल में उनका एक बोल्ड सीन, जो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है। इस सीन के बाहर आने से जेना के फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया में इसकी निंदा कर रहे हैं।
मिलर्स गर्ल (Miller’s Girl) ब्लैक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म में जेना 18 साल की स्टूडेंट के किरदार में हैं, जो अपने टीचर की तरफ आकर्षित हो जाती है और दोनों के बीच रिलेशनशिप बन जाती है। टीचर के किरदार में मार्टिन फ्रीमैन हैं। दोनों पर फिल्माये गये बोल्ड सीन का विरोध करने की वजह इन दोनों के बीच उम्र का फासला भी है।
जेना जहां 21 साल की हैं, वहीं मार्टिन 52 के हैं। 31 साल बड़े एक्टर के साथ इस तरह के सीन देखकर यूजर्स भड़क गये हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा- जेना ओरटेगा का सीन अभी देखा है। अब कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहा हूं।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन दोनों की क्लिप सबसे बुरी चीज है, जो मैंने देखी है। कुछ यूजर इस फिल्म को ही बेहूदा और घटिया बता रहे हैं।
इन कमेंट्स में कुछ यूजर मार्टिन फ्रीमैन के किरदार हॉबिट (Hobbit) को याद कर रहे हैं। हॉबिट सीरीज की फिल्मों में उन्होंने बिल्बो बैगिंस का किरदार निभाया था।
वेडनेसडे बनकर जेना ने जीते दिल
जेना ओरटेगा (Jenna Ortega)ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। हॉरर फिल्म सीरीज स्क्रीम में जेना नजर आती रही हैं। हालांकि, नेटफ्लिक्स की सीरीज वेडनेसडे ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया।
इस सीरीज का गाना हैंड्स यू-ट्यूब पर खूब देखा जाता है, जो जेना ओरटेगा पर फिल्माया गया है। वेडनेसडे (Wednesday) सुपरनेचुरल कॉमेडी थ्रिलर सीरीज है, जिसमें जेना टाइटल रोल निभाती हैं। इसका पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था और अब दूसरे सीजन का इंतजार किा जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours