एफएनएन, लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया. पुलिस काफी देर घटनास्थल पर डटी रही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव बस स्टैंड के पास बीती रात जमीनी को लेकर विवाद हो गया.विवाद इतना बड़ा की जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. जिसमें एक व्यक्ति दूसरे पक्ष की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लक्सर में बाजार चौकी इंचार्ज अंशु अग्रवाल का कहना है कि मकान बनाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है.
+ There are no comments
Add yours