भाजपा सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में कर रही आपदा प्रभावितों की मदद : चुघ

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर : सरकारी फार्म मटकोटा कालोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ तथा भाजपा उत्तरी मण्डल के नव नियुक्त अध्यक्ष धीरेश गुप्ता का माल्यार्पण कर तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। चुघ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी लोगों के कल्याण के लिए लाभकारी योजनाएं बनाकर इसका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मटकोट फार्म की मूलभूत समस्याओं का भी समाधान करने के लिए वह सदैव कार्य करते रहे हैं।

चुघ ने बताया कि नव नियुक्त उत्तरी मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता सभी बूथों में जाकर समस्त कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत बनाने से साथ ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्रों के आपदा प्रभावित स्थानों में हर संभव मदद पहुंचाने के साथ ही लोगों के विस्थापन के कार्य भी कर रही है। सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ सहयोग कर रही है। मण्डल अध्यक्ष से गुप्ता ने अपने मनोनयन पर पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका वह निष्ठा से निर्वहन कर संगठन को मजबूत बनायेंगे।

उन्होंने कहा पार्टी की नीतियों व सरकार के कार्यों के साथ कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाएंगे। स्वागत करने वालों में अमित गौड़, महेश ठाकुर, धरमजीत चौधरी, अखिलेश गुप्ता, विकास, उमाशंकर गुप्ता, विपिन कनोजिया, दीवान, राकेश, अभिषेक, उमेश, अविनाश, कुलवंत सिंह जीना, राजकुमार चौहान, कुलदीप चौहान, रामलाल, विक्की, संदीप चौहान, शम्भु चौहान, राम अवतार चौहान, नानक, जगदम्बा कौशिक, सीमा दैवी, अजीत यादव, पवन गुप्ता, मुन्नी देवी, पाला, फूलकली, सुशील दूबे, प्रभावती, महेश ठाकुर, सुमन शाह, कमलेश गुप्ता, अनीता गिरि, रुकमणी देवी, पूरन पाण्डे, ममता जीना, सरिता दैबी, अखिलेश कुमार, रामपाल, बबीता, प्रदीप चौहान, अभय, अनुज नैगी, गौरव, राजनारायण, नंदूलाल यादव व जितेन्द्र यादव आदि शामिल थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours