ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली के फतेहपुर पश्चिमी क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। औंध पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार बरेली की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान रचित (29) पुत्र यज्ञ पाल सिंह और निर्मल सिंह (30) पुत्र विनोद सिंह निवासी गांव ऊखरी थाना मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर) के तौर पर हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस हादसे के संबंध में अन्य जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी: अधिकारी ने गुरुजी की ही लगा दी क्लास, चार निलंबित; नौ शिक्षकों का रोका वेतन
+ There are no comments
Add yours