
खबर रफ़्तार, श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी जिले में बिहार के एक व्यक्ति का मुंह काला कर घुमाने का मामला सामने आया है। कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत बडियारगढ़ के तेगढ़ बाजार क्षेत्र में गांव की एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में राजस्व पुलिस ने मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के छह माह की गर्भवती होने पर ग्रामीणों व स्वजन को इसका पता चला।
- बिहार का रहने वाला है युवक
-
बाल काट कर मुंह किया काला
इसके बाद से विगत चार दिनों से ग्रामीण व स्वजन आरोपित को ढूंढ रहे थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने आरोपित को तेगढ़ बाजार क्षेत्र में देखा तो आक्रोशित हो गए और तेगढ़ बाजार में ही आरोपित युवक को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी। उसका मुंह काला करने के साथ ही उसके सिर के बाल भी काटे।

-
पास्को एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत राजस्व कर्मियों और पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर भी पहुंची। राजस्व पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
प्रशासन और पुलिस इस मामले पर अभी कुछ ज्यादा कहने से भी बच रहा है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के निर्देश पर मामला सिविल पुलिस को सौंपा गया। अब कीर्तिनगर पुलिस इस मामले पर अग्रिम कार्रवाई करेगी।

+ There are no comments
Add yours