
ख़बर रफ़्तार, मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में आज यानी शनिवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां पेट्रोल-डीजल से भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा है। घटना में ट्रक के ईंधन टैंक क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही पेट्रोल-डीजल बहने से आग का खतरा बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम स्थिति पर काबू पाने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मसूरी में स्थित केम्पटी फॉल के पास हुई है। जहां देहरादून की ओर से आया पेट्रोल और डीजल से भरा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। घटना शनिवार सुबह की बताई गई है। सूत्रों से पता चला कि ट्रक केम्पटी स्थित पेट्रोल पंप पर आपूर्ति के लिए रुका था। इस दौरान चालक ने ट्रक को हैंड ब्रेक लगाकर खड़ा किया। इसके बाद चालक ट्रक से नीचे उतरा और पेट्रोल पंप की और चला गया।
सूत्रों से पता चला है कि ट्रक अचानक पीछे की ओर खिसक गया और गहरी खाई में जा गिरा। घटना में ट्रक के टैंक फट गए और डीजल-पेट्रोल तेजी से बहने लगा। ऐसे में इलाके में आग लगने का खतरा बन गया है। बताया गया कि दीवाली के दिनों में यह हादसा किसी खतरे से खाली नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने पेट्रोल और डीजल को स्थानांतरित करने में जुटी है। इसके अलावा पुलिस ने इलाके का घेराव किया है। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours