ख़बर रफ़्तार, रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में आबादी के पास लगातार एक बाघ दिखाई दे रहे है. जिसे घायल बताया जा रहा है. बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग खौफजदा हैं और लोगों का अकेले घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि एक बाघ का विडियो सामने आया है.कैमरा ट्रैप में बाघ घायल पाया जाता है तो अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कई बार शिकार के दौरान बाघ घायल हो जाते हैं. साथ ही कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग की टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र में लगातार कैमरा ट्रैप लगाकर बाघ की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कैमरा ट्रैप में बाघ घायल पाया जाता है तो हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी.
+ There are no comments
Add yours