खबर रफ़्तार, इंदौर: इंदौर की मुस्लिम बहुल कॉलोनी में ‘इस्लाम जिंदाबाद’ लिखे बैनर लगाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर पुलिस से शिकायत की।
इंदौर की एक मुस्लिम बहुल कॉलोनी में शुक्रवार को ‘इस्लाम जिंदाबाद’ लिखे बैनर लगाए गए। यह बैनर जिंसी चौराहे पर लगाए गए थे, जिसकी जानकारी मिलते ही मामले ने विवाद का रूप ले लिया।
विश्व हिंदू परिषद का विरोध
बैनर लगने की खबर पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की और आरोप लगाया कि यह बैनर धार्मिक भावनाएं भड़काने और एकतरफा प्रचार के उद्देश्य से लगाए गए हैं।
हिंदूवादी नेता की आपत्ति
हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा ने मल्हारगंज पहुंचकर एसीपी विवेक सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बैनर को आपत्तिजनक बताते हुए इसे तत्काल हटाने की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत के बाद मल्हारगंज थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने विवादित बैनरों को तत्काल हटा दिया। अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है।
+ There are no comments
Add yours