दिल्ली में आज इन सड़कों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को दिल्लीवासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक कुछ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “20.05.2024 को विशेष यातायात व्यवस्था के कारण शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक निम्न सड़कों पर सामान्य यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।”

ये मार्ग होंगे प्रभावित 

• महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक)

• अलकनंदा रोड/ इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग

• बाहरी रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक)

• रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा टी-प्वाइंट तक)

• डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास की सड़कें

सार्वजनिक वाहनों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक एडवाइजरी में यात्रियों से इन मार्गों से बचने और यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को कहा गया है। इसमें कहा गया, “यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो उपरोक्त सड़कों से बचें/बाईपास न जाएं और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें। इसके अलावा, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखें।”

ये भी पढ़ें…रानीखेत के नाम पर रखी बीमारी का नाम बदलने के आदेश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours