गरीबों की मिट्टी छीनने वालों को मिट्टी में मिला देंगे, अरविंद पांडेय

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, गदरपुर: गदरपुर में अंदरखाने दो गुटों में बंटी भाजपा में चल रहा भूचाल शब्दों के रूप में अक्सर बाहर निकल रहा है। विधायक अरविंद पांडेय ने पार्टी में विरोधियों पर तीखा निशाना साध दिया। उन्होंने माफिया पर निशाना साधते कहा कि कुछ लोगों ने भगवा चोला पहनकर लोगों की इज्जत खत्म करने का काम किया है। ऐसे लोग किसी दल के नहीं होते हैं, वो सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्धि के होते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निकाय चुनाव में भी उनका वीडियो सुर्खियों में रहा था।

दो दिन पहले दिनेशपुर में एक कार्यक्रम में भू माफिया पर बोलते हुए उन्होंने पार्टी के कुछ लोगों पर तीखा निशाना साध डाला। उन्होंने कहा कि कुछ लोगाें ने भगवा चोला पहनकर आप जैसे लोगों की इज्जत को खत्म करने का काम किया है। कुछ लोग लोभी लालची होते हैं। उनको मालूम है कि अरविंद पांडेय के विधायक रहते वे सीधे लोगों की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते हैं। इसी नाते कुछ लोग भगवा चोला पहनकर बीजेपी में घुसे हुए हैं। ऐसे लोगों से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। आज यहां पर आप बेशक गिनती के लोग हो। मगर इतना समझना कि विधानसभा के चुनाव में सारे दलों के लोग पांडेय को निपटाओ कहते रहते हैं। उन्होंने न ही किसी की जमीन कब्जाई और न किसी का मकान छीना है। ये लोग उनको इसलिए निपटाने की बात कहते हैं ताकि पांडेय के रास्ते से हटने पर वे किसी की जमीन या मकान कब्जा लेंगे।

इन षडयंत्रकारियों ने अधिकारियों की मिलीभगत से कच्चे जमीन को पक्के और पक्के की जमीन कच्चे में चढ़ा दी। उन्होंने जमीन बचाने का काम किया। दिनेशपुर वासियों आपको सही गलत का मूल्यांकन करना चाहिए। गली गली मोहल्ले में एक-एक व्यक्ति को पता होना चाहिए कि इस त रह के षडयंत्रकारी गरीबों का हक छीनकर अपने बच्चों का पेट भर रहे हैं। तुम्हारे बच्चों का भविष्य छीनकर अपने बच्चों का भविष्य को बनाने वाले लोग दिनेशपुर का सम्मान नहीं बढ़ा सकते हैं। माफिया भी सुन लें कि उनके होते हुए किसी की औकात नहीं है कि दिनेशपुर के किसी गरीब की जमीन पर कब्जा कर ले। जो गरीबों की मिट्टी को छीनने का काम करेंगे, उसको मिट्टी में मिला देंगे, ध्यान रखना। किसी को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। इस वीडियो पर लोग तमाम प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पांडेय ने पार्टी में विरोधियों को इसके बहाने चेतावनी दी है।

दिनेशपुर एरिया में छोटे-छोटे किसानों को डरा धमका कर कुछ भूमाफिया ने उनकी जमीनों पर कब्जे कर रखे थे। पीड़ित छोटे किसानों की शिकायत को उन्हाेंने एसडीएम, डीएम से लेकर कमिश्नर तक सबके संज्ञान में मामला डाला। जांच करवाकर जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से आजाद कराने का काम कराया। इन किसानों ने दिनेशपुर में एक कार्यक्रम कर मेरा आभार व्यक्त किया। इस दौरान मैंने ये बातें कही थी। बताया कि अपनी विधानसभा के अंदर वे किसी कीमत पर गरीब किसानों का शोषण नहीं होने दूंगा।-अरविंद पांडेय, विधायक गदरपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours