16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

सीएसआईआर नेट जून सेशन के लिए आज ही कर लें अप्लाई, कल है लास्ट डेट

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर अपने अभी तक इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके पास कल यानी 27 मई तक का समय है। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी फॉर्म का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके भी आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई

  • सीएसआईआर नेट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको पहली स्टेप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद स्टेप 2 में अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
  • तीसरी स्टेप में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

कितनी लगेगी फीस

सीएसआईआर नेट आवेदन पत्र भरने के साथ ही पंजीकरण शुल्क जनरल, ईडब्ल्यूएस और OBC-NCL उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये और ओबीसी वर्ग को 600 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा SC/ ST/ PwD/ थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद कैंडिडेट्स को अपने फॉर्म को डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा कसता है। इस एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर का अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Final: ‘प्राइज आ गया है 20 करोड़ रुपये…’, ऑटो रिक्शा में बैठकर अय्यर और कमिंस ने एक-दूसरे के लिए मजे-VIDEO

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here