12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

राजस्थान एएनएम-जीएनएम भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी, 2 मार्च तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर (RSMSSB) की ओर से ANM एवं GNM के 3646 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन 3 एवं 4 फरवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद आज यानी कि 28 फरवरी 2024 को आरएसएमएसएसबी की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गयी है।

जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
2 मार्च तक दर्ज की जा सकती है आपत्ति

आंसर की द्वारा प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर अभ्यर्थी उसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन लॉग इन माध्यम से 2 मार्च 2024 तक दर्ज किया जा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के साथ ही उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा तभी आपके द्वारा दर्ज आपत्ति स्वीकार्य होगी।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Latest News में जाकर जिसकी भी आंसर की डाउनलोड करनी है उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

जल्द घोषित होगा रिजल्ट

प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद आरएसएमएसएसबी की ओर से रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और संविदा नर्स के 3646 रिक्त पदों नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें-आयशा खान ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी अपनी शुरुआत, इस पॉपुलर शो में था इतना सा किरदार

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here