खबर रफ़्तार, देहरादून: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में शुक्रवार को अंकिता हत्याकांड के दो गवाहों के बयान दर्ज कराए गए। इनमें एक पुलिसकर्मी सज्जन सिंह और दूसरा वनंतरा रिजॉर्ट में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाला कुलदीप सिंह हैं। कोर्ट में दोनों ने एसआईटी को पूर्व में दिए गए बयानों को दोहराया।
कुलदीप ने बताया कि 18 सितंबर, 2022 को रिजॉर्ट में अंकिता मौजूद थी। लेकिन, अगले दिन उसके लापता होने की बात पर रिजाॅर्ट में हंगामा हो रहा था। विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बताया कि पुलिसकर्मी सज्जन सिंह फॉरेंसिक यूनिट श्रीनगर में तैनात है। वह एफएसएल प्रभारी उपनिरीक्षक संध्या नेगी की टीम के साथ 23 सितंबर, 2022 को वनंतरा रिजाॅर्ट में गया था।
उसने अंकिता भंडारी और हत्यारोपी पुलकित आर्य के कमरे की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी अपने मोबाइल से की थी। सज्जन सिंह ने कोर्ट में वही बयान दिए जो पूर्व में फोरेंसिक टीम प्रभारी एसआई संध्या नेगी ने दिए थे। सज्जन ने बताया कि अंकिता के कमरे में रखे कांच के गिलास व प्लेट से फिंगर प्रिंट लेने की कोशिश की थी, लेकिन कोई भी फिंगर प्रिंट डेवलप नहीं हुआ। मोबाइल से खींची गई फोटो का प्रिंट निकालकर व वीडियोग्राफी पैन ड्राइव में लेकर लक्ष्मणझूला थाने में जमा करा दिए थे।
+ There are no comments
Add yours