खबर रफ़्तार, देहरादून : लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से आंगनबाड़ी संगठनों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। 24 अगस्त यानी बीते गुरुवार को तहसील एवं ब्लाक स्तर पर बैठक कर संगठन ने 24 अक्टूबर को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है।
मांगों को लेकर किया जाएगा प्रदर्शन
उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि पदाधिकारियों ने दिल्ली कूच के लिए विभिन्न राज्यों के आंगनबाड़ी संगठनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगों में मानदेय बढ़ाने, पोषक आहार की गुणवत्ता में सुधार लाने, जर्जर भवनों की स्थिति सुधारने व लंबित भाड़ा का भुगतान किए जाना शामिल है।
ठोस कार्रवाई नहीं कर रही सरकार
+ There are no comments
Add yours