ADGP Suicide: चंडीगढ़ पुलिस की अध्यक्षता में SIT करेगी पूरण कुमार आत्महत्या मामले की जांच।

खबर रफ़्तार, चंडीगढ़: एडीजीपी वाई पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने दर्ज एफआईआर पर सवाल उठाए हैं। अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस की महिला एसएसपी कंवरदीप कौर को पत्र लिखकर एफआईआर को अधूरा बताया है।

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले की जांच अब चंडीगढ़ पुलिस करेगी। मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कमेटी (एसआईटी) का गठन किया गया है। चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम इस मामले की जांच करेगी।

मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने वीरवार रात को सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज किया था। बावजूद इसके एडीजीपी वाई पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने दर्ज एफआईआर पर सवाल उठाए हैं। अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस की महिला एसएसपी कंवरदीप कौर को पत्र लिखकर एफआईआर को अधूरा बताया है।

अभी भी पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं परिजन
आईएएस डी सुरेश और मृतक आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के भाई जो विदेश से आए हैं, उन्होंने सेक्टर 9 पुलिस मुख्यालय में चंडीगढ़ के डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा से मुलाकात की है। उन्होंने डीजीपी को बताया कि जब तक हरियाणा डीजीपी और एसपी रोहतक गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक वह एडीजीपी पूरण कुमार का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इस पर डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच के लिए आईजी के नेतृत्व एसआईटी गठन कर दी गई है।

अमनीत पी कुमार से मिले मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी
आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और गृह सचिव सुमिता मिश्रा शुक्रवार को आईएएस अमनीत पी कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और संवेदना जताई। अनुराग रस्तोगी और सुमिता मिश्रा करीब डेढ़ घंटे तक आईएएस अमनीत पी कुमार से मिले हैं। अनुराग रस्तोगी और सुमिता मिश्रा के साथ आईएएस राज शेखर वुडरू भी मौजूद रहे।

मामले में लीपा पोती कर रही भाजपा सरकार
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा भी आईएएस अमनीत पी कुमार से मुलने सेक्टर-24 स्थित उनके आवास पर पहुंचे। रामपाल माजरा ने आरोप लगाया कि एडीजीपी वी पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार लीपा पोती कर रही है और इस दुख की घड़ी में इनेलो पीड़ित परिवार के साथ है।

वहीं, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा इस मामले में सरकार निष्पक्ष जांच करवाए। पता नहीं किसके दबाव में अभी तक कार्रवाई से सरकार कतरा रही है। इधर, दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस की तरफसे आईएएस अमनीत पी कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सेक्टर-24 स्थित उनके सरकारी आवास के बाहर अस्थायी रूप से पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई है। परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours