गालीबाज दरोगा पर होगा एक्शन! गाली-गलौज का ऑडिया भी आया सामने, डीएम को रिपोर्ट का इंतजार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: उत्तराखंड पुलिस के गालीबाज दरोगा की मुश्किल बढ़ने वाली है. महिला पटवारी को गाली देने के मामले में डीएम पौडी आशीष कुमार ने तहसीलदार को पूरे मामले की स्टेटस रिपोर्ट बनाने के आदेश दे दिए है. साथ ही मामले की जांच पुलिस को सौंपे जाने की बात भी डीएम पौडी आशीष कुमार ने कही है.

दरअसल, पौड़ी जिले के जाखणी खाल तहसील में तैनात महिला राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) ने हरिद्वार जिले में तैनात उत्तराखंड पुलिस के दारोगा पर आरोप लगाया है कि उसने फोन पर विवेचना को प्रभावित करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया. साथ ही दारोगा ने महिला पटवारी के साथ फोन पर गाली-गलौज भी दी थी, जिसका ऑडियो में सामने आया था.

क्या है पूरा मामला: महिला पटवारी में इस मामले की शिकायत पौड़ी जिलाधिकारी से की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. आरोप है कि जाखणीखाल तहसील क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच महिला राजस्व उप निरीक्षक को दी गई थी.

आरोप है कि आरोपी का दामाद उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और इस वक्त हरिद्वार में तैनात है. सब इंस्पेक्टर ने अपने ससुर को बचाने के लिए महिला पटवारी को फोन किया और उस पर क्लोजर रिपोर्ट लगवाने का दबाव बनाया था, लेकिन जब महिला पटवारी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो दारोगा ने फोन पर महिला पटवारी के साथ गाली-गलौज की.

महिला पटवारी ने इस मामले की शिकायत डीएम पौड़ी से की थी. डीएम पौड़ी ने मामले की जांच को एसडीएम को सौंप दी है. साथ ही डीएम पौड़ी को स्टेटस रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए है.

पढ़ें- नदी में डूबे फौजी का शव सात दिन बाद मिला, दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने आया था हिमांशु, तभी हुआ हादसा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours