ख़बर रफ़्तार, कानपुर: सर्विस बुक में धांधली करने पर बाबू बर्खास्त करने के बाद अपर पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्र ने अन्य विभागीय जांचों में तेजी दिखाई है। उनके पास 40 जांचे अभी विचाराधीन हैं जिन पर कार्रवाई भी संभव है। अधिकांश पुलिसकर्मियों ने जांचों में खेल कर धांधली की है। इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय में तैनात रहे लिपिक उपनिरीक्षक देवेंद्र मौर्य ने तीन पुलिस कर्मियों की सर्विसबुक से उन पन्नों को हटा दिया था जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा था। अपर पुलिस आयुक्त ने जांच के बाद दोषी पाए गए लिपिक उपनिरीक्षक को बर्खास्त कर दिया था।
मौर्य ने 2023 में कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल की प्रमोशन सूची में महिला कांस्टेबल प्रतिमा राजपूत, कांस्टेबल अश्वनी बाथम और डिस्पैच विभाग में मुंशी पद पर तैनात कांस्टेबल युगराज की सर्विस बुक में हटा दिए, जिससे उनके प्रमोशन में हो रहे व्यवधान हट जाएं। तत्कालीन पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने मामले में जांच के आदेश दिए थे।
+ There are no comments
Add yours