व्यवसायी को अगवा कर वसूला क्रिप्टो करेंसी, आरोपी गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : बराक रेस्टोरेंट से व्यवसायी फैसल शेख को अगवा कर क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कराने के मामले में गोमतीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य की तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि क्रिप्टो करेंसी के कमीशनबाजी के विवाद में व्यवसायी को कार से अगवा किया गया था।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि छानबीन में सामने आया कि व्यवसायी को अगवा कर जबरन 15,999 क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर में इंदिरानगर पानीगांव निवासी अमन अफजल की भूमिका मिली थी। शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूला कि क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन में हुई कमीशनबाजी को लेकर उसने अंकित व उसके साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों ने मोबाइल फोन बंद हैं। जिसके चलते उनकी सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours