कासगंज: इस्मालपुर में 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे पर झूलता मिला शव

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, सोरों: सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्मालपुर में 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव घर में ही फंदे पर झूलता मिला है। ससुर ने दामाद के भाई पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

गांव इस्मालपुर निवासी सीताराम के घर में शनिवार की सुबह उस समय कोहराम मच गया। जब परिजनों ने 27 वर्षीय अनिल कुमार का शव फंदे पर झूलता देखा। जब यह खबर गांव में फैली, तो कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण सीताराम के घर पर एकत्रित हो गए। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाए करनें लगे। घटना की जानकारी अनिल के ससुरालीजनों को गांव रानामऊ में दे दी गई। ससुरालीजन भी इस्मालपुर पहुंच गए। शव को देखकर विलाप करने लगे।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सोरों कोतवाली पुलिस को दी। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीण, परिजनों और ससुरालीजनों  से पूछताछ की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ससुर खुशीराम का आरोप है कि परिवार में जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। संभवत: इसी विवाद के चलते अनिल के बड़े भाई ने हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया है।

फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य और फोटोग्राफ
घटना की जानकारी पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने जिले की फोरेंसिक टीम को मौके पर पहुंच कर साक्ष्य और फोटोग्राफ एकत्रित करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम गांव इस्मालपुर में सीताराम के घर पहुंची। टीम ने घटना स्थल से घटना से संबंधित फोटो ग्राफ और साक्ष्य एकत्रित किए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

27 वर्षीय युवक अनिल कुमार की मौत हुई है। शव फंदे पर झूलता मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ससुरालीजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई। अगर तहरीर मिलेंगी, तो जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी- आंचल सिंह चौहान, सीओ सदर।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours