ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेताओं ने अब नया ऐलान किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि आप नेता सात अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर उपवास धरने पर बैठेंगे।
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देशव्यापी उपवास का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अगर आप दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं तो 7 अप्रैल को आप उपवास रख सकते हैं।
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि 7 अप्रैल को दिल्ली सरकार के मंत्री, आप सांसद, विधायक, पार्षद और पदाधिकारी जंतर-मंतर पर उपवास करेंगे। यह एक खुला कार्यक्रम होगा और छात्र संगठन, किसान संगठन, व्यापारी इसमें आकर भाग ले सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली के शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीएम केजरीवाल को दिल्ली की कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
+ There are no comments
Add yours