बाढ़ के पानी में डूबा युवक, रास्ते में फिसलकर गड्ढे में गिरने से मौत

खबर रफ़्तार, बलिया: बिहार के बह्मपुर थाना क्षेत्र के जवहीं दियर में बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

बिहार के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवहीं दियर गांव में सोमवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से बलिया के 22 वर्षीय युवक बिट्टू शर्मा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के जवहीं दियर गांव निवासी अशोक शर्मा (लोहार) की बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवहीं बांध पर बेल्डिंग की दुकान है, जिसे अशोक के दो पुत्र गोपाल व बिट्टू मिलकर चलाते थे।

सोमवार की सुबह अशोक शर्मा का छोटा लड़का बिट्टू शर्मा (22) दुकान खोलने के लिए चट्टी पर पैदल ही जा रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह सड़क किनारे गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में चला गया। आस-पास के लोगों ने शोर मचाया तो अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी में घुसकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
शव को निकालकर अशोक शर्मा के दरवाजे पर लाया गया। जहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ब्रह्मपुर थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours