ख़बर रफ़्तार, अतरौली: नगर के मोहल्ला सरायनूर में नौ वर्ष के बालक के साथ मोहल्ला के ही एक युवक ने कुकर्म कर डाला। इससे बालक की हालत खराब हो गई। पुलिस ने उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है। कस्बा निवासी एक महिला ने बताया कि उसका बेटा कक्षा तीन में पढ़ता है। बुधवार शाम करीब पांच बजे बेटा दुकान से कुछ सामान लेने मोहल्ले की एक दुकान पर गया था।
उसी दौरान मोहल्ला का युवक वहां आ गया और बेटे को बहलाकर मक्का के खेत में ले गया। जहां उसके साथ कुकर्म कर डाला। बालक ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसका मुंह बंद कर लिया। कुकर्म के बाद धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान मार दिया जाएगा। जैसे तैसे उसके चंगुल से छूटकर बालक घर पहुंचा तो वह खून से लथपथ था।
+ There are no comments
Add yours