ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: पौड़ी जिले के पौड़ी शहर में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. यहां पौड़ी कोटद्वार राजमार्ग पर डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर जिला अस्पताल में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि डंपर काफी स्पीड में था, जिसकी चपेट में आई युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
पौड़ी जिले में ये कोई पहला सड़क हादसा नहीं है. इससे पहले 16 जून के दिन एक के बाद एक 3 सड़क हादसे हुए थे. इन हादसों में 5 लोगों की जान चली गई थी. 17 लोग जख्मी हुए थे. हादसे इतनी भीषण थे कि गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश भेजा गया था. पौड़ी जिले में हुए इ 3 हादसों से से 2 सतपुली और 1 खिर्सू में हुआ था. सतपुली में पहले हादसे में टाटा सूमो खाई में गिरी थी. दूसरे हादसे में बारातियों की कार खाई में गिरी थी. खिर्सू में बारातियों की कार खाई में गिरी थी.
+ There are no comments
Add yours