एफ एन एन, देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सात भर्ती परीक्षाओं के परिणाम अगले तीन माह के भीतर जारी कर देगा। सबसे पहले आयोग सहायक अध्यापक (एलटी) की अंतिम चयन सूची जारी करेगा। आयोग ने कहा कि उसे एलटी के 13 विषयों के 1431 पदों पर अभ्यर्थियों के सत्यापन, परीक्षण व डोजीयर तैयार करने की प्रक्रिया को पूरा करने में वक्त लगेगा। यह प्रक्रिया फरवरी के मध्य में पूरी हो पाएगी।
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि वे कार्यालय में आकर अनावश्यक भीड़ न लगाएं और गलत तरीके से बैठकर आवागमन को बाधित न करें। ऐसा करने पर इसे अनुशासनहीनता एवं आयोग पर अनावश्यक दबाव बनाने की कार्रवाई माना जाएगा। ऐसी गतिविधि से अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त भी की जा सकती है।
बता दें कि अपने परिणाम के बारे में जानकारी लेने के लिए अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर में आए दिन चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक अध्यक्ष बदले गए। इन विपरीत हालात में परीक्षा संबंध कार्यों को आगे बढ़ाये जाने में कठिनाई आना स्वाभाविक है। दिसंबर में सभी लंबित आठ भर्ती परीक्षाओं पर स्थिति साफ करते हुए इनकी चयन की कार्रवाई शुरू की गई है।
- नया स्टाफ है इसलिए नतीजा घोषित करने में हो रही देरी
+ There are no comments
Add yours