खबर रफ्तार, जगदलपुर : बस्तर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जान ले ली है। शुक्रवार को जगदलपुर–चित्रकोट मार्ग पर टाकरागुड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आरएसएस बस्तर संभाग के विभाग संघचालक सुकालु राम बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हुए हैं।
हादसा बड़ांजी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं टाटा मैजिक वाहन में सवार दो अन्य लोग भी हादसे में चोटिल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours