खबर रफ्तार, उत्तराखंड : हल्द्वानी की मशहूर व्लॉगर ज्योति अधिकारी को अदालत से जमानत मिल गई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर देहरादून में हुए प्रदर्शन के दौरान दरांती लहराने और विवादित बयान देने के मामले में वह सुर्खियों में आई थीं। कोर्ट से राहत मिलने के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में है।
ज्योति अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में देहरादून में चल रहे प्रदर्शन के दौरान खुलेआम दरांती लहराई थी और कहा था कि “ये दरांती न्याय करेगी।” इसके अलावा उन पर कुमाऊं की महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने और उत्तराखंड के देवी-देवताओं के अपमान के भी आरोप लगे हैं।
इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल की शिकायत पर ज्योति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद ज्योति अधिकारी ने उस नोटिस को लहराते हुए एक रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आरोप है कि इस रील के जरिए उन्होंने अपने समर्थकों से मुखानी चौराहे पर एकत्र होने की अपील भी की थी।
पुलिस कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया के बाद अब कोर्ट ने ज्योति अधिकारी को जमानत दे दी है। हालांकि, मामले से जुड़े आरोपों की सुनवाई अभी आगे भी जारी रहेगी।

+ There are no comments
Add yours