ख़बर रफ़्तार, भीमताल: भगवान शिव के धाम से विख्यात आदि छोटा कैलाश मंदिर को धार्मिक स्थल के साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरों स्थित आदि छोटा कैलाश मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
भगवान शिव के धाम से विख्यात आदि छोटा कैलाश मंदिर को धार्मिक स्थल के साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरों स्थित आदि छोटा कैलाश मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। आदि छोटा कैलाश में हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं।
मान्यता है कि छोटा कैलाश में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन के महीने में भी श्रद्धालु दूरदराज से पहुंचते हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। विभाग चार किमी खड़ी चढ़ाई में स्थित मंदिर को जाने वाले पैदल मार्ग को सही कराएगा। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।
स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि छोटा कैलाश मंदिर में सौंदर्यीकरण के काम किए जाएंगे। विभाग की ओर से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।