बरेली बवाल: IMC जिलाध्यक्ष समेत 15 आरोपी भेजे गए जेल

खबर रफ़्तार, बरेली: बवाल के मामले में मंगलवार को 15 और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इनमें आईएमसी का जिलाध्यक्ष भी शामिल है। एक आरोपी ताजिम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा गया है।

बरेली में बवाल के मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को आईएमसी जिलाध्यक्ष समेत 15 और आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र से 14 और बारादरी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक आरोपी नाबालिग है।

अब तक 72 आरोपी गिरफ्तार 
एसपी सिटी ने बताया कि बारादरी क्षेत्र से गिरफ्तार शमशाद आलम आईएमसी का जिलाध्यक्ष है। यह फरीदपुर थाने के वाहनपुर का रहने वाला है। शमशाद मौलाना तौकीर रजा, नदीम और डॉ. नफीस के साथ साजिश बनाने में शामिल रहा। वह व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि बवाल के मामले में दर्ज 10 मुकदमों में अब तक 72 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मुठभेड़ में ताजिम को दबोचा 
बवाल के आरोपी ताजिम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में राधा माधव स्कूल के पास मंगलवार को हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी 26 सितंबर को बवाल के दौरान भीड़ में मौजूद था। उसने पुलिस टीम पर फायर किया था। उससे तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना बारादरी पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि 26 सितंबर को श्यामतगंज पुल के पास पुलिस पर फायर करने वाला बदमाश बाइक लेकर हारुन नगला पुल के पास खड़ा है। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पहुंचकर बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक को घेरने का प्रयास किया। पुलिस को देख उसने बाइक बिथरी चैनपुर की तरफ दौड़ा दी।

पानी टंकी के पास हुई मुठभेड़ 
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। राधा माधव स्कूल के आगे पानी टंकी के पास आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगा और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया गया। आरोपी से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी ताजिम थाना बारादरी के काजी टोला का निवासी है। पूर्व में गोकशी एवं गैंगस्टर के मामलों में जेल जा चुका है। इसी ने श्यामगंज पुल के पास पुलिस पर फायर किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours