खबर रफ़्तार, नई दिल्ली : समयपुर बादली इलाके में रविवार सुबह रेलिंग तोड़ते हुए एक कार मुकरबा चौक फ्लाइओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। हादसे में कार चालक गंभीर रुप से हुआ घायल हो गया।
दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक और कार फ्लाईओवर से गिरकर नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरीं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक, समयपुर बादली इलाके में रविवार सुबह रेलिंग तोड़ते हुए एक कार मुकरबा चौक फ्लाइओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। हादसे में कार चालक गंभीर रुप से हुआ घायल हो गया। पुलिस ने चालक को अस्पताल में कराया भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा हुआ है।
पीड़ित कार चालक अभी बयान देने के स्थिति में नहीं है। पुलिस कार रजिस्ट्रेशन नंबर से पीड़ित परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। हादसे में बाइक भी नीचे गिरी है, पुलिस बाइक सवार से पूछताछ कर रही है। हादसे के वजह से ट्रेन का परिचालन भी बाधित हुआ है।
+ There are no comments
Add yours