खबर रफ़्तार: एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर हफ्ते के साथ रोमांच बढ़ते ही जा रहा है. वहीं, अब शो के वीकेंड का वार को लेकर एक नया अपडेट समाने आया है. खबर मिली है कि इस वीकेंड पर सलमान खान (Salman Khan) नजर नहीं आएंगे. शो को इस वीकेंड सलमान की जगह अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होस्ट करते नजर आएंगे.
रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का पहला सीजन 2006 में ऑन एयर हुआ था. उस समय शो के पहले होस्ट अरशद वारसी (Arshad Warsi) थे. अब 18 साल के बाद वो शो में होस्ट के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं. 13 सितंबर और 14 सितंबर को अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस होस्ट को करते नजर आएंगे.
बता दें कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को होस्टिंग करने के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
+ There are no comments
Add yours