निक्की हत्याकांड में नया मोड़: क्या सिलेंडर ब्लास्ट थी मौत की वजह?

खबर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में निक्की मौत मामले में आरोपी विपिन के चचेरे भाई और पड़ोस में रहने वाले देवेंद्र का कहना है कि निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जली है। अस्पताल से आए मेमो में भी सिलिंडर ब्लास्ट में झुलसने की बात कही गई थी।

ग्रेटर नोएडा के सिरासा गांव में हुए निक्की हत्याकांड के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। दावा है कि निक्की भाटी को पति विपिन ने दहेज के लिए पहले पीटा, फिर आग लगा दी। जिस दिन घटना हुई, उस दिन यानि कि 21 अगस्त को निक्की को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां परिजनों ने जलने की वजह सिलिंडर का फटना बताया था। अस्पताल की तरफ से भी मेमो में जलने का कारण सिलिंडर का फटना बताया गया था। अब पुलिस अस्पताल में डॉक्टरों का भी बयान दर्ज करेगी।

वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। सभी तथ्यों का मिलान किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज का समय और कंचन की ओर साझा की गई घटना का समय मेल खाता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
मेमो थी सिलिंडर फटने की बात

उधर, फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्ति विपिन ही हैं या कोई और इसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी। साथ ही अस्पताल के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आगे की जांच जारी है। पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ था जिसमें सिलिंडर फटने की बात थी। लेकिन आरोपी के घर में जांच के दौरान सिलिंडर फटने की बात के सबूत नहीं मिले थे। सिर्फ जलने वाला थिनर मिला था। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
‘निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जली है’

दरअसल, आरोपी विपिन के चचेरे भाई और पड़ोस में रहने वाले देवेंद्र का कहना है कि निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जली है। घटना के दिन अचानक उन्होंने विपिन को शोर मचाते हुए सुना कि निक्की को तुरंत अस्पताल ले जाना है।
इसके बाद हड़कंप मच गया और सभी लोग चिल्लाने लगे कि निक्की आग से झुलस गई है। अगर सीसीटीवी फुटेज देखेंगे तो पाएंगे कि जैसे ही विपिन ने शोर मचाया वह अपनी दुकान से बाहर आए। उन्होंने अपनी दुकान बंद की और तुरंत गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। उन्होंने चाचा-चाची सतवीर और दया के साथ मिलकर निक्की को अस्पताल पहुंचाया।
निक्की ने डॉक्टर को भी सिलिंडर ब्लास्ट की बताई थी बात

रास्ते में निक्की कह रही थी कि सिलिंडर फट गया है। वह लगातार पानी मांग रही थी और कह रही थी कि उसे सांस नहीं आ रही। उन्होंने उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने डॉक्टर को भी सिलिंडर ब्लास्ट की बात बताई।
तीन साल से घर में चल रहे ब्यूटी व पार्लर को लेकर हुआ था तनाव
इधर, मामले की जांच कर रही कासना कोतवाली पुलिस ने जांच में पाया कि विवाद लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब दोनों बहनों ने घर पर ही बुटीक और ब्यूटी पार्लर खोल लिया था। परिवार के लोग इस फैसले के खिलाफ थे। लेकिन दोनों बहनों ने उनकी बात न मानकर अपने शौक को आगे बढ़ाया।
आरोप है कि विपिन को घर पर ग्राहकों का आना-जाना पसंद नहीं था, जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। स्थिति और बिगड़ गई वर्ष-2024 में जब निक्की ने विपिन को जारचा गांव की एक युवती के साथ संबंध में रंगे हाथ पकड़ लिया।
15 दिनों से पति-पत्नी आपस में नहीं कर रहे थे बातचीत
युवती ने पिछले साल जारचा थाने में विपिन के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस भी दर्ज कराया था। पिछले 10-15 दिनों से दोनों पति-पत्नी आपस में बातचीत नहीं कर रहे थे। दोनों एक ही छत के नीचे रहते थे लेकिन अलग-अलग कमरों में।
विपिन ने निक्की को साफ कह दिया था कि वह सोशल मीडिया पर कोई कंटेंट पोस्ट नहीं करेगी और न ही ब्यूटी पार्लर चलाएगी। घटना से कुछ मिनट पहले दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ और इसी दौरान विपिन ने निक्की को कई बार थप्पड़ मारे थे।

आरोप, 35 लाख दहेज की थी मांग, निक्की को जला डाला
दादरी के रूपवास गांव की निक्की की 27 दिसंबर, 2016 में सिरसा गांव के विपिन से शादी हुई थी। निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के भाई से हुई है। पिता भिकारी सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर निक्की को परेशान करते थे। बृहस्पतिवार शाम विपिन ने मां दया के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया था। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सतवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की मांग पूरी करने के लिए एक और बुलेट भी दे दी, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। दोनों बहनों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। कई बार पंचायत कर समझौता किया। लेकिन आरोपियों ने समझौते को नहीं माना।

सास दया और देवर विपिन ने निक्की को जला दिया
वहीं, मृतका निक्की की बड़ी बहन कंचन का आरोप है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:30 बजे उसकी सास दया और देवर विपिन ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि सास दया ने अपने हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लिया और विपिन को पकड़ाया। विपिन ने पीड़ित की बहन निक्की के ऊपर डाल दिया। उसने बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी।

कंचन ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसी दौरान कंचन ने मारपीट और आग लगाते हुए आरोपियों का वीडियो बना लिया। आनन-फानन निक्की को इलाज के लिए पहले फोर्टिस फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी।

निक्की हत्याकांड के आरोपी ससुर और जेठ भी गिरफ्तार
निक्की भाटी दहेज हत्याकांड में आरोपी ससुर सतवीर (55) और जेठ रोहित भाटी (30) को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद से ही दोनों फरार थे। पुलिस ने सास दया, ससुर और जेठ को सूरजपुर स्थित कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी पति विपिन भाटी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

पति विपिन ने कहा, कोई पछतावा नहीं
मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए आरोपी पति विपिन भाटी ने डाढ़ा अस्पताल में कहा कि उसे पत्नी की मौत का कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा, मैंने उसे नहीं मारा है। वह खुद मर गई। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours