Chamoli cloud burst : थराली में बादल फटने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

खबर रफ़्तार, चमोली: थराली में बादल फटने के बाद स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है. आपदा में घायल लोगों के त्वरित उपचार के लिए मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई हैं. इन टीमों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है. आपातकालीन जरूरत के लिए हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था कर ली गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चार चिकित्साधिकारी, 6 स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक ड्राइवर मय एम्बुलेंस जीवन रक्षक औषधि सहित अलर्ट पर हैं. इसके अतिरिक्त दो 108 एम्बुलेंस और दो विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों की टीम एसडीएच कर्णप्रयाग से तैनात की गई है. एक चिकित्साधिकारी को पीएचसी देवाल से तैनात किया गया है.

 

इधर अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त भवनों और तहसील कार्यालय को अस्थाई रूप से संचालित करने और प्रभावितों के लिए राहत शिविर के लिए जिलाधिकारी ने सतलुज जल विद्युत निगम का विश्राम गृह व कार्यालय परिसर कुलसारी और गढवाल मण्डल विकास निगम देवाल को तत्काल प्रभाव से अधिकृत करने के आदेश दिए गए हैं.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours