मुस्लिम समुदाय की दो युवतियों ने हिंदू युवकों से किया प्रेम विवाह, बदला नाम, अब परिवार से जान का खतरा

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली : आर्य समाज मंदिर के अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि विवाह के सभी रस्मों को विधिवत ढंग से पूरा करवाया गया। युवतियों ने धर्म परिवर्तन के सभी औपचारिक कदम अपनी इच्छा से उठाए हैं।  घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।

यूपी के मुरादाबाद स्थित कटघर थाना क्षेत्र में दो प्रेमी जोड़ियों ने परंपरागत धार्मिक सीमाओं को लांघते हुए आर्य समाज मंदिर में विवाह किया। मुस्लिम समुदाय की दो युवतियों ने हिंदू युवकों से प्रेम विवाह कर न सिर्फ अपना जीवनसाथी चुना, बल्कि स्वेच्छा से हिंदू धर्म भी अपना लिया। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान से विवाह किया।
स्वालेहीन हुई शालिनी तो नूर फातमा बन गई नीलम
कटघर निवासी स्वालेहीन ने अमित से विवाह किया। विवाह के बाद स्वालेहीन ने अपना नाम शालिनी रख लिया है। वहीं भोजपुर निवासी नूर फातमा ने गौरव से शादी की और खुद को नीलम के नाम से पहचाने जाने की घोषणा की। दोनों जोड़ियों ने आर्य समाज मंदिर में विधिपूर्वक सात फेरे लिए और मांग भराई की रस्म के साथ विवाह के सभी धार्मिक संस्कार पूरे किए।
अब हमें परिवार से जान का खतरा
इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह का दबाव न होने की बात कही और स्पष्ट रूप से बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है। स्वालेहीन उर्फ शालिनी ने बताया कि वह लंबे समय से अमित से प्रेम करती थी। परिजनों के विरोध के कारण वह खुलकर अपने रिश्ते को समाज के सामने नहीं ला पा रही थी। जब उन्होंने विवाह का फैसला किया तो उन्हें अपने ही परिजनों से जान का खतरा है। उसने कहा कि अब वह सिर्फ अपने पति अमित के साथ ही रहना चाहती है।
नए जीवन की शुरुआत करना चाहती हूंः नूर फातमा उर्फ नीलम 
नूर फातमा उर्फ नीलम ने भी गौरव के साथ अपने प्रेम को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने रिश्ते को विवाह में बदलना उचित समझा। उन्होंने बताया कि उनका यह फैसला पूरी तरह स्वेच्छा से लिया गया है और अब वह गौरव के साथ नए जीवन की शुरुआत करना चाहती है।
युवतियों ने स्वेच्छा अपनाया हिंदू धर्म
आर्य समाज मंदिर के अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि विवाह के सभी रस्मों को विधिवत ढंग से पूरा करवाया गया। युवतियों ने धर्म परिवर्तन के सभी औपचारिक कदम अपनी इच्छा से उठाए हैं।  घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।
पुलिस बोली- दी जाएगी पूरी सुरक्षा
कटघर पुलिस और संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों ने आर्य समाज मंदिर और नवविवाहित जोड़ों की जानकारी ली। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले पर नजर रखे हुए है। सीओ कटघर इसकी निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि युवतियों की जान को खतरा बताया गया है, ऐसे में उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours