
खबर रफ़्तार, लखनऊ: लखनऊ में सोमवार की सुबह कारोबारी पति और पत्नी व उनकी बेटी की लाशें फ्लैट में मिलीं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। पास में रखा सुसाइड नोट भी मिला। प्रथम दृष्टया सुसाइड करने का मामला लग रहा है। लाशें देख घरवाले कांप गए।
राजधानी लखनऊ में रविवार की रात कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। सुबह तीनों की लाशें फ्लैट पर मिलीं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इससे जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार सुबह घरवालों को जानकारी हुई तो घर में चीख पुकार मच गई। पास में रखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद की है। यहां के रहने वाले कपड़ा कारोबारी शोभित (48), पत्नी (45) सुचिता और उनकी बेटी ख्याति (16) की मौत हुई है। उनके पास से मिले सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होकर जान देने की बात लिखी गई है। बताया गया कि शोभित राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान चलाते थे। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
+ There are no comments
Add yours