
खबर रफ़्तार, रुद्रपुर: एक महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसे देह व्यापार में धकेलने के आरोप में पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
रुद्रपुर में एक महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसे देह व्यापार में धकेलने के आरोप में पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
काशीपुर रोड स्थित एक काॅलोनी की महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा कि वह वर्ष 2023 में ट्रांजिट कैंप में रहती थी। पति की ओर से होने वाली प्रताड़ना की िशकायत लेकर वह थाने जाती थी। इस दौरान उसका थाने में तैनात फाजिलपुर महरौला निवासी होमगार्ड ओमप्रकाश यादव से संपर्क हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। बुधवार शाम पुलिस ने किच्छा रोड स्थित पहाड़गंज से ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया था। आरोपी की टनकपुर में पूर्णागिरि मेले में ड्यूटी लगी थी।
+ There are no comments
Add yours