ख़बर रफ़्तार, बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल हाईवे पर रविवार रात हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार शिक्षक राकेश कुमार और उनकी चार साल की बेटी खुशमिता की मौत हो गई। यह हादसा अटामांडा और दमोर गांव के बीच हुआ, जब उनकी बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में राकेश की पत्नी ममता और उनका एक साल का बेटा गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता भगवान स्वरूप ने बताया कि राकेश, ममता, खुशमिता और गुड्डू रविवार को आंवला स्थित मनौना धाम मंदिर दर्शन के लिए गए थे। रात में वे घर लौट रहे थे, तभी हाईवे पर खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में राकेश और खुशमिता की मौके पर ही मौत हो गई। ममता और गुड्डू को गंभीर चोटें आईं हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बाइक का एक टायर फटा हुआ था, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई। इस हादसे ने परिवार में गहरे शोक की लहर दौड़ा दी है। राकेश निजी स्कूल में शिक्षक थे, और उनके परिवार की यह त्रासदी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
+ There are no comments
Add yours