
ब्रेकिंग उधम सिंह नगर जिले में आज भी महसूस किए गए भूकंप के झटके लोगों में मचा हड़कंप बच्चों के साथ लोग घरों से निकले सड़कों पर

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शाम 7:58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हालांकि यह झटके कुछ ही सेकेंड के थे.
इससे पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.भूकंप का केंद्र लैंसडाउन बताया जा रहा है और इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील माना जाता है और लगातार आ रहे भूकंप के झटके लोगों को डरा रहे हैं.
उत्तराखंड के अलावा दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
+ There are no comments
Add yours