उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि-भाजपा हिमाचल और गुजरात में बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार

खबरे शेयर करे -

  खबर रफ़्तार,ऋषिकेश:हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। पूरा देश आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं और नीतियों का कायल है।

हरिद्वार के पंचायत चुनाव में भाजपा ने बनाया रिकार्ड

नगर निगम में शताब्दी समारोह में शामिल होने आए सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बातचीत में कहा कि जनपद हरिद्वार के पंचायत चुनाव में भाजपा ने रिकार्ड बनाया है। सभी छह ब्लाक प्रमुख भाजपा के बने हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध रूप से भाजपा का निर्वाचित हुआ है। भाजपा की जीत का यह सफर जारी रहेगा।

युवती की हत्‍या में बोले- कानूनी विशेषज्ञों की राय ली जाएगी

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश गुजरात में फिर से भाजपा स्वयं को दोहराने जा रही है। दोनों प्रांतों में भाजपा की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार आ रही है। दिल्ली में उत्तराखंड की युवती की हत्या के तीन आरोपितों को सर्वोच्च न्यायालय की ओर से बरी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों की राय ली जाएगी।

एम्स ऋषिकेश वाजपेई ने उत्तराखंड को अनुपम भेंट

सांसद निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना और आल वेदर जैसी सौगात दी है। एम्स ऋषिकेश भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने उत्तराखंड को अनुपम भेंट है। कई दलों की सरकार के बावजूद अटल बिहारी बाजपेई ने सभी को उत्तराखंड राज्य गठन के लिए सहमत करने में सफलता प्राप्त की।

सरकार बना रही सपनों का उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य बनाने का श्रेय अटल जी को जाता है। उन्होंने उत्तराखंड को औद्योगिक पैकेज दिया। उनके सपनों का उत्तराखंड प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि देश में जो नई शिक्षा नीति आई है उसके आधार पर प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश निकाय का हम शताब्दी समारोह मना रहे हैं। यहां की सड़कों प्रमुख स्थलों गलियों को संतो सोच के मुताबिक विकसित करने की जरूरत है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours