मनीष सिसोदिया और के. कविता को फिर लगा झटका, अदालत ने 31 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  दिल्ली शराब नीति मामले में अदालत ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीआर‌एस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ाई। दोनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।

इससे पहले 26 तक बढ़ाई थी न्यायिक हिरासत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ाई थी। वहीं कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि के. कविता को 26 जुलाई को दोपहर दो बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाए।

सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका दो बार हो चुकी खारिज

बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार गिया गया था। सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका दो बार सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है और तीसरी बार सिसोदिया का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है।

यह भी पढ़ें- UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

के. कविता को AIIMS में किया गया था भर्ती

के.कविता का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं था। स्त्री संबंधी बीमारी की जांच के लिए उन्हें बीते गुरुवार को अखिल भारतीय युर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रेफर किया गया था। इससे पहले कविता को तेज बुखार होने पर दीनदयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल ले जाया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours