ख़बर रफ़्तार, काशीपुर: उत्तराखंड के राज्यपाल ले जन सेनि गुरमीत सिंह जनपद भ्रमण पर आज काशीपुर पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल का भव्य स्वागत हुआ. अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, एएसपी अभय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया.
राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. राज्यपाल ने अल्प विश्राम के उपरांत कार द्वारा डाम कोठी स्टेट गेस्ट हाउस हरिद्वार को प्रस्थान किया. इस दौरान विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, सीओ बडोला, एसएस राणा, एआर आर्य, तहसीलदार सुभांगनी, पंकज चंदोला आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:- काशीपुर में डंपर ने ली साइकिल सवार व्यक्ति की जान, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
+ There are no comments
Add yours