ख़बर रफ़्तार, देहरादून: थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने 30 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन ना कराये जाने पर चालान कर तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही 52 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया. पटेलनगर और डालनवाला पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों का चालान किया. 73 संदिग्ध को थाने लाया गया. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.
+ There are no comments
Add yours