बदरीनाथ उपचुनाव को लेकर एक्शन में प्रशासन, पूरी की तैयारियां, एक क्लिक में जानिये डिटेल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, चमोली: जनपद चमोली में विधानसभा उप चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए दिन रात जुटा हुआ है. उप चुनाव के लिए जिले में 10 जून से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. आगामी 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान होना है.

बदरीनाथ विधानसभा, एक नजर: बदरीनाथ विधानसभा में 102145 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें पुरुष 52485, महिला 49658 तथा 2 थर्ड जेंडर हैं. इसके अतिरिक्त 2566 सर्विस मतदाता हैं. बदरीनाथ विधानसभा में 990 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 734 मतदाता हैं. अपने बूथ तक जाने में जो दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं सक्षम नही हैं, उनको होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी.

बदरीनाथ विधानसभा में बनाये गये 210 वोटिंग केंद्र: बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बदरीनाथ विधानसभा में 8 जोनल एवं 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. इसके अतिरिक्त 3 वीडियो निगरानी टीम, 03 उड़नदस्ता, 6 स्थैतिक निगरानी तथा 1 वीडियो अवलोकन टीमें बनाई गई है. बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत 6 शैडो एरिया हैं, जहां पर कोई भी नेटवर्क नहीं है. इन मतदेय स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने उप चुनाव में इस बार 210 मतदेय स्थलों में से 105 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की है.

डुमक सबसे दूरस्थ, पपडियांणा सबसे अधिक वोटर्स वाला इलाका: बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत सबसे दूरस्थ मतदेय स्थल डुमक है. सबसे अधिक मतदाता वाला मतदेय स्थल पपडियांणा है. इसमें 1175 मतदाता पंजीकृत हैं. सबसे कम मतदाता वाला बूथ पैंका है. यहां पर सिर्फ 65 मतदाता हैं. मतदान के लिए दूरस्थ क्षेत्र की 17 पोलिंग पार्टियों को दो दिन पूर्व स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से रवाना किया जाएगा. 193 पोलिंग पार्टियां एक दिन पूर्व रवाना होंगी.

बदरीनाथ विधानसभा का इलेक्शन स्टेटिक्स: बदरीनाथ विधानसभा के पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत पर नजर डालें तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 59.66 प्रतिशत मतदान हुआ. 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 64.15 रहा. अभी हाल ही में वर्ष 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बदरीनाथ विधानसभा में 57.62 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा के साथ ही बूथ तक आने जाने के लिए वॉलियंटर की व्यवस्था की गई है. आवश्यक सेवाओं में जुड़े कार्मिकों एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को डाक मतपत्र एवं ईडीसी से वोटिंग की सुविधा की गई है.

पढ़ें- सीएम धामी का IFS एसोसिएशन को नहीं मिल पाया वक्त, इन अफसरों ने भी संगठन छोड़ने के दिये संकेत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours