ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला योजना की बैठक में प्रतिभाग किया. बैठक में 74.20 करोड़ (चौहत्तर करोड़ बीस लाख रुपए) की धनराशि का विभागवार अनुमोदन हुआ. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्या सुनने के लिए समय निर्धारित करने के निर्देश दिए. मंत्री ने जिलाधिकारी को लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि तय परिव्यय का 50% भाग पुराने कामों पर खर्च किया जाएगा. शेष 50% भाग नए कामों पर खर्च किया जाएगा. गणेश जोशी ने सांख्यिकीय पत्रिका का अनावरण भी किया.
+ There are no comments
Add yours