ख़बर रफ़्तार, दक्षिणी दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में स्थित एचडीएफसी बैंक की लोन देने वाली ब्रांच में आग लग गई। इसमें ब्रांच के अंदर रखी कई फाइलें जल गई। जानकारी के मुताबिक, ब्रांच में आग रविवार की सुबह साढ़े सात बजे लगी है।
आग फ्रीज में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। बताया जा रहा है कि आग लगने से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए। 30 से अधिक लोन देने वाली फाइल जलने से ब्रांच के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।
वहीं, फ्रीज, काफी मशीन, हाटकेस, फर्नीचर आदि सामान भी जलकर गया है। सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और दमकल विभाग को ताले तोड़कर अंदर घुसना पड़ा।
+ There are no comments
Add yours