ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर उधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी ने मंडी में बने स्ट्रांग रूम के बाहर अधिकारियों संग बैठक की. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों संग स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर अधिनस्थों को निर्देश देते हुए कहा की कोई भी कर्मचारी, एजेंट मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जायेंगे. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को कलर कोडिंग में रखा गया है, ताकि किसी भी तरह का कन्फ्यूज न हो.
+ There are no comments
Add yours